समय कठिन समय हमारे अंदर छुपे असीमित क्षमता, धैर्य का परिचय करवाता है, हमे सीख देता है, बुरे कार्य के प्रति सचेत भी करता है।
जीवन के कुछ आधार स्तम्भ है जिसमे -
शांति, विश्वास, प्रेम, आशा, ये चार प्रमुख है।
हम शांति की तलाश मे बहुत कोशिशो के बाद भी हताश हो जाते है।
विश्वास तो लोगो मे इस तरह की दूरी बना लिया है कि लोगो मे नि:स्वार्थ विश्वास मात्र एक संयोग है।
लोगो मे दुसरो के प्रति तो नफरत का भाव है ही, साथ ही अपनो के लिए प्रेम तथा अपनो के लिए भी इस जीवन के कठिन उधेड़-बुन मे समय नही निकाल पाता। अब तो प्रेम भी एलेक्ट्रानिक संदेश की तरह हो गया है, कब डिलिट, कब फॉर्मेट हो जाए, कब आपकी जगह कोई और लेले कुछ कहा नही जा सकता।
परंतु आशा तो मानव जीवन मे ऐसी किरण है जो सभी कारको से निराश व्यक्ति की जीवन मे फिर से नये जोश के साथ अपने लक्ष्य के तरफ बढ़ने का साहस देती है और उत्साहित करती है।
जीवन मे सकरात्मक रहें, तर्कवादी बने, अपनो का भरोसा ना तोड़े, व उनपे भरोसा करे और उनका उचित सम्मान करे, प्रेम का भाव रखें, खुश रहे, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से लगन के साथ मेहनत करे, परिणाम अवश्य ही बेहतर और आपके अनुरूप होगा।
No comments:
Post a Comment