एक समय की बात है. एक राज्य में एक प्रतापी राजा राज करता था. एक दिन उसके दरबार में एक विदेशी आगंतुक आया और उसने राजा को एक सुंदर पत्थर उपहार स्वरूप प्रदान किया.
राजा वह पत्थर देख बहुत प्रसन्न हुआ. उसने उस पत्थर से भगवान शिव की प्रतिमा का निर्माण कर उसे राज्य के मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया और प्रतिमा निर्माण का कार्य राज्य के महामंत्री को सौंप दिया.
महामंत्री गाँव के सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकार के पास गया और उसे वह पत्थर देते हुए बोला, “महाराज मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं. सात दिवस के भीतर इस पत्थर से भगवान शिव की प्रतिमा तैयार कर राजमहल पहुँचा देना. इसके लिए तुम्हें 5000 स्वर्ण मुद्रायें दी जायेंगी.”
5000 स्वर्ण मुद्राओं की बात सुनकर मूर्तिकार ख़ुश हो गया और महामंत्री के जाने के उपरांत प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के उद्देश्य से अपने औज़ार निकाल लिए. अपने औज़ारों में से उसने एक हथौड़ा लिया और पत्थर तोड़ने के लिए उस पर हथौड़े से वार करने लगा. किंतु पत्थर जस का तस रहा. मूर्तिकार ने हथौड़े के कई वार पत्थर पर किये. किंतु पत्थर नहीं टूटा.
पचास बार प्रयास करने के उपरांत मूर्तिकार ने अंतिम बार प्रयास करने के उद्देश्य से हथौड़ा उठाया, किंतु यह सोचकर हथौड़े पर प्रहार करने के पूर्व ही उसने हाथ खींच लिया कि जब पचास बार वार करने से पत्थर नहीं टूटा, तो अब क्या टूटेगा.
वह पत्थर लेकर वापस महामंत्री के पास गया और उसे यह कह वापस कर आया कि इस पत्थर को तोड़ना नामुमकिन है. इसलिए इससे भगवान शिव की प्रतिमा नहीं बन सकती.
महामंत्री को राजा का आदेश हर स्थिति में पूर्ण करना था. इसलिए उसने भगवान की प्रतिमा निर्मित करने का कार्य गाँव के एक साधारण से मूर्तिकार को सौंप दिया. पत्थर लेकर मूर्तिकार ने महामंत्री के सामने ही उस पर हथौड़े से प्रहार किया और वह पत्थर एक बार में ही टूट गया.
पत्थर टूटने के बाद मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में जुट गया. इधर महामंत्री सोचने लगा कि काश, पहले मूर्तिकार ने एक अंतिम प्रयास और किया होता, तो सफ़ल हो गया होता और 5000 स्वर्ण मुद्राओं का हक़दार बनता.
सीख – मित्रों, हम भी अपने जीवन में ऐसी परिस्थितियों से दो-चार होते रहते हैं. कई बार किसी कार्य को करने के पूर्व या किसी समस्या के सामने आने पर उसका निराकरण करने के पूर्व ही हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है और हम प्रयास किये बिना ही हार मान लेते हैं. कई बार हम एक-दो प्रयास में असफलता मिलने पर आगे प्रयास करना छोड़ देते हैं. जबकि हो सकता है कि कुछ प्रयास और करने पर कार्य पूर्ण हो जाता या समस्या का समाधान हो जाता. यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो बार-बार असफ़ल होने पर भी तब तक प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिये, जब तक सफ़लता नहीं मिल जाती. क्या पता, जिस प्रयास को करने के पूर्व हम हाथ खींच ले, वही हमारा अंतिम प्रयास हो और उसमें हमें कामयाबी प्राप्त हो जाये।
Once upon a time. A majestic king ruled in a state. One day a foreign visitor came to his court and presented a beautiful stone gift to the king.
The king was very happy to see that stone. He decided to build an idol of Lord Shiva from that stone and install it in the temple of the state and handed over the work of building the statue to the state's Chief Minister.
The General Minister went to the best sculptor of the village and giving him the stone said, “Maharaj wants to install the idol of Lord Shiva in the temple. Within seven days, prepare the statue of Lord Shiva with this stone and send it to the palace. For this you will be given 5000 gold coins. "
The sculptor was happy to hear about 5000 gold coins and after the departure of the General Secretary, took out his tools to start the construction of the statue. Out of his tools, he took a hammer and hit it with a hammer to break the stone. But the stone remains intact. The sculptor made several hammer blows on the stone. But the stone is not broken.
After trying fifty times, the sculptor raised the hammer for the last attempt, but before he could hit the hammer, he pulled out the hand that when the stone was not broken by hitting it fifty times, what would be broken.
He took the stone back to the General Secretary and returned it saying that it is impossible to break this stone. Therefore, an idol of Lord Shiva cannot be built with this.
The king had to fulfill the king's order in every situation. Therefore, he entrusted the task of constructing the statue of God to a simple sculptor of the village. The sculptor carrying the stone hit him with a hammer in front of the General Secretary and the stone broke in one go.
After the stone was broken, the sculptor started making the statue. Here the General Minister started thinking that if the first sculptor had done one more final effort, he would have succeeded and would have been entitled to 5000 gold coins.
Learning - Friends, we also keep getting two or four from such situations in our life. Many times our confidence staggers before doing any task or before solving any problem, and we give up without trying. Many times we give up trying in case of failure in one or two attempts. While it may be that after some effort, the work gets completed or the problem is resolved. If you want to achieve success in life, then despite repeated failures, one should not stop trying until success is achieved. What to know, the effort that we pull before trying, it should be our last attempt and we will get success in it.